दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 क्या है दिव्यांगों को उच्च शिक्षा प्राप्त करना हुआ आसान।

सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : रांची झारखंड की राजधानी रांची में पूर्वी भारत का पहला दिव्यांग यूनिवर्सिटी खुलने वाला है. जिसे लेकर शिक्षा मंत्री चंपाई सोरेन ने अधिकारियों के साथ बैठक भी की. गुरुवार 11 जुलाई 2024 को बैठक में शिक्षा मंत्री ने यूनिवर्सिटी को लेकर अहम दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए और इस पर जल्द से जल्द काम करने को कहा. मिली जानकारी के अनुसार यह यूनिवर्सिटी खासकर अनाथ व दिव्यांग बच्चों के लिए होगी. जिसमें उनके लिए विशेष सुविधा मुहैया कराई जाएगी. यहां विशेष कोर्स और शैक्षिक उपकरणों का इंतजाम रहेगा. दिव्यांग विद्यार्थियों की जरूरत के हिसाब से बिल्डिंग को रिनोवेट किया जायेगा. यहां उनके रहने खाने हर चीज की व्यवस्था की जाएगी.इसके अलावा यूनिवर्सिटी में नवोतथान छात्रवृत्ति योजना का भी प्रस्ताव रखा गया है. जिसके तहत राज्य के मेधावी, अनाथ और दिव्यांग विद्यार्थियों की फीस अधिकतम 10 लाख रुपए तक प्रति वर्ष सरकार देगी. रहने व भोजन की व्यवस्था के लिए प्रति वर्ष 48,000 रुपए दी जाएगी. यानी कि अब दिव्यांग बच्चों को अच्छी और गुणवत्ता शिक्षा बहुत जल्द मिलने वाली है.साथ ही, बैठक में पीएचडी छात्रों को हर महीने 25,000 रुपए फैलोशिप देने पर भी विचार विमर्श किया गया. मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना के तहत पीएचडी छात्रों को प्रतिमाह ₹25000 तक फैलोशिप दी जाएगी व इस योजना के तहत विदेश में पढ़ने वाले राज्य के छात्रों की फीस और खर्चों का भी पूरा भुगतान करने का प्रावधान है. बहुत जल्द ऑनलाइन पोर्टल बनने के बाद आवेदन लेने की प्रक्रिया भी शुरू होगी।

Check Also

भारतीय सांसद की कार्य का सच्चाई।

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज सौरभ कुमार : भारतीय संसद में तीन साल में मंत्रियों …