दिव्यांगों के लिए बजट में क्या है?

सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार :भजनलाल सरकार का विशेष योग्यजन सरकारी कर्मियों को तोहफा विशेष योग्यजन सरकारी कर्मी को मिलेगा 1200 रु. प्रति माह कनवेंस अलाउंस, अंधता, सेरेब्रल पाल्सी, कुष्ठ, एसिड अटैक पीड़िता, मस्कुलर डिस्ट्रॉफी, स्पाइनल डिफॉर्मिटी, बहरा और गूंगापन, क्रॉनिक सिकल सेल    न्यूरोलॉजिकल कंडीशन, हीमोफीलिया, थैलेसीमिया, बीमारी जैसी खून की बीमारियां, इन बीमारियों से ग्रसित सरकारी कर्मी को मिलेगा 1200 रु. प्रतिमाह भत्ता, केजुअल लीव के अलावा अन्य लीव, ज्वॉइनिंग, निलंबन में नहीं मिलेगा भत्ता, ट्रेनिंग की अवधि ड्यूटी में नहीं गिनी जाएगी, बजट घोषणा के बाद वित्त सचिव बजट ने जारी किया आदेश, 1 अप्रैल 2024 से आदेश किया लागू

Check Also

हॉस्पिटल का परिभाषा है भ्रष्टाचार।

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज सौरभ कुमार : स्वास्थ्य विभाग के मिशन 60 और …