सर्वप्रथम न्यूज सौरभ कुमार : राजस्थान सरकार के बजट वर्ष 2024-25 के तहत प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से 2 हजार दिव्यांगों को स्कूटी दिए जाने की घोषणा की थी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग झालावाड़ के उप निदेशक रामनिवास यादव ने बताया कि विभाग की ओर से चलने फिरने में असमर्थ ऐसे विशेष योग्यजन जो गवर्नमेंट और मान्यता प्राप्त कॉलेज में नियमित अध्ययनरत हैं और रोजगार करने वाले युवा हैं। उनको प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से निशुल्क स्कूटी उपलब्ध करवाए जाने के लिए योजना शुरू की है। इसके लिए इच्छुक आवेदकों को 30 नवम्बर तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
