सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार: बिहार में दिव्यांगों को सामाजिक कल्याण विभाग से सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्राप्त होता है वह राशि महज ₹400 जो बुजुर्गों को दिव्यांगों को और विधवाओं को प्राप्त होता है अगर आप इसका हिसाब लगाएंगे तो 1 सप्ताह में दिव्यांगों को महज एक सो रुपए खर्च करने को मिलते हैं हम प्रतिदिन का आप हिसाब लगा ले तो ₹14 खर्च करने को मिलते हैं जबकि गरीबी रेखा से नीचे रहने के लिए प्रतिदिन आमदनी होना चाहिए ₹75 ऐसी स्थिति यह दिव्यांग समाज जिसकी आमदनी बहुत ही कम और इन्हें कहीं नौकरी भी प्राप्त नहीं होती बहुत कम दिव्यांगों को नौकरी प्राप्त और कहीं से आमदनी का भी कोई स्रोत नहीं तो हमारा निवेदन है बिहार के 44 लाख दिव्यांगों के तरफ से की इस विकट परिस्थिति को देखते हुए सभी पार्टी मानवता के नाते दिव्यांग समाज के बारे में अवश्य विचार करें एवं जीतने पर इस पेंशन में अवश्य बढ़ोत्तरी करें और मासिक पेंशन ₹1000 हो ताकि दिव्यांग समाज भी बिहार में आत्मनिर्भर बन सके और सभी दल को इसके लिए एक पहल करनी चाहिए क्योंकि वह समाज के नेतृत्व करता है और दिव्यांग समाज आपके समाज का अभिन्न अंग है जो कि आपके लिए वोट करता है इसलिए इस समाज की भी जिम्मेवारी आपकी बनती