सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार: जिस बिहार के कालिदास रंग रंगराले में आर्ट थियेटर से सैकड़ों कलाकार बॉलीवुड तक का सफर कर चुके हैं वहीं कालिदास आर्ट थियेटर में आज कल राजनीतिक के कुर्सियां लग रहे हैं जिसके वजह से रंग वाले दो भागों में बट गया पहले खेमे में प्रदीप गांगुली कार्यकारी अध्यक्ष आरएन दास सहित स्थानीय कलाकार हैं वहीं दूसरे खेमे में राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा कुमार अनुपम और अन्य सदस्य हैं बताते चलें कि 3 मार्च को हुई बोर्ड की मीटिंग में सरकारी सचिव कुमार अनूप को मनमाने तरीके से काम करने और गलत नियम बनाने का आरोप लगाते हुए महाभियोग लगाकर पद से मुक्त कर दिया गया था अगर इस तरीके से बिहार में होता रहा तो बिहार से कलाकारों का नाम भी मिट जाएंगे जबकि इस थिएटर में दिव्यांग कलाकारों के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई तो बताइए किस संविधान का उल्लंघन दिव्यांगों के लिए किया गया है या नहीं बिहार सरकार को संविधान के देखते हुए दिव्यांगों के लिए जो सुविधा होनी चाहिए संविधान के अनुसार एवं दिव्यांग अधिनियम 2016 के तहत वह दिया जाए मैं इस बात को प्रमुखता से आपके समक्ष इसलिए रहा हूं क्योंकि क्योंकि यहां पर एक भी दिव्यांग कलाकार या छात्र मौजूद नहीं है और यहां पर दिव्यांग अधिनियम का खुलेआम उल्लंघन हुआ है
Check Also
परिवार पेंशन का नया नियम क्या है दिव्यांगों को भी करना होगा इसका पालन।
🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : पारिवारिक पेंशन में दिव्यांग आशिक दाताओं को …