Bihar Board Inter 12th Result 2019: कल जारी होंगे बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2019 के नतीजे

bseb intermediate exam 2019 dates

बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 2019 की घोषणा कल होगी। कल बिहार बोर्ड इंटर की तीनों स्ट्रीम कला, विज्ञान, वाणिज्य और वोकेशनल का रिजल्ट एक साथ जारी होगा। बिहार बोर्ड इंटर मूल्यांकन दो मार्च से शुरू हुआ था। इस बार रिकॉर्ड समय में नतीजों की घोषणा की जा रही है। नतीजे कल दोपहर 1 बजे जारी किए जाएंगे। शिक्षा विभाग के अपर सचिव आरके महाजन और बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर रिजल्ट को बोर्ड वेबसाइट पर जारी करेंगे।

बता दें कि इस बार इंटर परीक्षा में कुल 13 लाख 15 हजार 371 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। परीक्षा छह से 16 फरवरी तक चली थी। हर दिन दो पाली में परीक्षा ली गयी थी। तीनों संकाय का रिजल्ट एक साथ जारी की जायेगी। इंटर का मूल्यांकन मार्च के पहले सप्ताह से शुरू हुआ था। दस से अधिक दिन मूल्यांकन कार्य चला है।

पहली बार मार्च में मिलेगा रिजल्ट 
बोर्ड द्वारा पहली बार मार्च में रिजल्ट जारी की जा रही है। चुकी 2007 में समायोजन होने के बाद हर साल मई के दूसरे सप्ताह के बाद ही रिजल्ट निकलता रहा है। 2014 से 2018 तक की बात करें तो मई तीसरे और चौथे सप्ताह में इंटर का रिजल्ट जारी हुआ है। लेकिन इस बार परीक्षा खत्म होने के मात्र 44 दिनों के बाद ही रिजल्ट जारी होगा।

पिछले वर्ष कैसे रहे थे नतीजे 
हर वर्ष बिहार बोर्ड इंटर में करीब 12 से 12 लाख स्टूडेंट्स हिस्सा लेते हैं। वर्ष 2018 की इंटर परीक्षा में 12 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था। 2018 में इंटर की परीक्षा 6 फरवरी से 16 फरवरी के बीच 1,384 केंद्रों पर हुई थी। बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट में कुल 52.95 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे। आर्ट्स का पास प्रतिशत 63.12, कॉमर्स का 91.32 और साइंस का पास प्रतिशत 44.71 प्रतिशत था। 2018 में ओएमआर शीट में आई गड़बड़ियों के चलते इंटर के नतीजे 6 जून को घोषित किए गए थे। दोनों नतीजो में देरी हुई थी।  12वीं में 434 अंकों के साथ कल्पना कुमारी ने टॉप किया था।

परीक्षा के नतीजे बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर सकेंगे।

 इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2019 का परीक्षाफल निम्नलिखित वेबसाइट पर जारी किया जाएगा 

bsebinteredu.in – Bihar Board 12th Result 2024 Link BSEB 10th, 12th Result at biharboardonline.bihar.gov.in

www.biharboardonline.bihar.gov.in

Check Also

भारतीय सांसद की कार्य का सच्चाई।

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज सौरभ कुमार : भारतीय संसद में तीन साल में मंत्रियों …