सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार पटना :अगर आप भी भारतीय रेलवे से सफर करते हैं, तो आपके लिए एक खुशखबरी है। केन्द्र सरकार ने 11 मार्च 2016 को ‘क्लीन माय कोच’ ऐप लॉन्च की है जिसका उद्देश्य मैसेज करने पर रेल का डिब्बा साफ करना है इस ऐप से आप अपने कोच की सफाई के लिए शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
केंद्र सरकार के स्वच्छ भारत मिशन के तहत रेलवे सभी लंबी दूरी के ट्रेनों के लिए एक मोबाइल ऐप ‘क्लीन माय कोच’ लॉन्च की है। इस ऐप के शुरू हो जाने के बाद यात्री कोच की सफाई के लिए ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकते हैं, जिस पर 15 मिनट के अंदर एक्शन लिया जाएगा।
क्या है ‘क्लीन माय कोच’ ऐप
‘क्लीन माय कोच’ ऐप रेल के डिब्बे की सफाई के लिए एक ऑनलाइन ऐप है। जिससे मैसेज करने पर 15 मिनट के अंदर डिब्बे की सफाई की जायेगी।
‘क्लीन माय कोच’ का उद्देश्य
स्वचछ भारत अभियान के तहत देश को स्वचछ रखने के साथ साथ केन्द्र सरकार ने रेलवे को भी साफ रखने का लक्ष्य निरधारित किया है। ‘क्लीन माय कोच’ के द्वारा यात्री रेल डिब्बा साफ ना होने पर ऑनलाइन शिकायत करके डिब्बा साफ करवा सकता है।
कैसे करें शिकायत
पैसेंजर्स को ट्रेन, बोगी और सीट नंबर लिखकर 58888 पर एसएमएस करना होगा। एसएमस भेजने के कुछ समय बाद सफाईकर्मी पहुंचकर गंदगी साफ करेंगे। इसके अलावा यात्री app या फिर यहां क्लिक करके भी शिकायत भेज सकते हैं। किन ट्रेनों में मिलेगी ये सुविधा
जिन ट्रेनों में इस सुविधा की शुरुआत की है, उनमें पुष्पक एक्सप्रेस, अवध एक्सप्रेस, कुशीनगर एक्सप्रेस, गोरखधाम एक्सप्रेस, वैशाली एक्सप्रेस, रायपुर गरीब रथ एक्सप्रेस, भोपाल गरीब रथ एक्सप्रेस, लखनऊ जयपुर एक्सप्रेस, कृषक एक्सप्रेस, लखनऊ चंडीगढ़ एक्सप्रेस, लखनऊ-एलटीटी सुपरफास्ट, गोरखपुर-पूर्णा एक्सप्रेस, एसी डबल डेकर एक्सप्रेस, लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस, छपरा एक्सप्रेस और काठगोदाम एक्सप्रेस अहम हैं।
सरकार के साथ आम लोगो की भी जिम्मेदारी है।