पत्रकार कल्याण योजना ऑनलाइन आवेदन पत्र दिशा – निर्देश…!

सर्वप्रथम न्यूज़ आदित्य राज पटना:- फॉर्म भरने के लिए सामान्‍य निर्देश

कृपया ऑनलाइन फॉर्म भरना शुरू करने से पहले ध्‍यानपूर्वक निम्‍नलिखित निर्देश पढ़ें।

1. सभी तारांकित बिंदु अनिवार्य है। किसी एक को भी खाली छोड़ देने से आवेदन स्‍वीकार नहीं किया जाएगा।

2. कृपया आवेदक पत्रकार का पूरा नाम भरें।

3. जन्‍म तिथि वही होनी चाहिए जैसा कि संलग्‍न किए गए दस्‍तावेज़ी प्रमाण में दर्शाई गई है।

4. आवास के प्रमाण सहित डाक का पूरा पता दें।

5. सुनिश्‍चित करें कि मोबाइल नं. और ईमेल की प्रविष्‍टि ठीक प्रकार से की गई है, क्‍योंकि यदि आवश्‍यक हुआ तो आपसे संपर्क करने के लिए इनका प्रयोग किया जाएगा।

6. पत्रकारिता संबंधी कैरियर के आरंभ से लेकर अभी तक के कार्य अनुभव का पूरा ब्‍यौरा दें तथा ऐसे सभी संगठनों के संबंध में कार्यग्रहण की तारीख एवं कार्यभार मुक्‍त होने की तारीख, दोनों की सूचना दें।

7. संगठन का पूरा नाम और उसमें धारित पदनाम लिखें।

8. वित्‍तीय सहायता प्राप्‍त करने के लिए उपयुक्‍त कारण का चयन करें; उसके लिए दस्‍तावेज़ी प्रमाण प्रस्‍तुत करें।

9. मांगी गई वित्‍तीय सहायता के लिए-विविध बिलों की स्‍थिति में सभी बिलों/रसीदों का अलग-अलग बिल संबंधी संक्षिप्‍त विवरण संलग्‍न करें।

10 अन्‍य स्रोतों से मांगी गई/प्राप्‍त वित्‍तीय सहायता का पूर्ण ब्‍यौरा उपलब्‍ध कराएं।

11 पत्रकार का प्रत्‍यायन संबंधी ब्‍यौरा उपलब्‍ध कराएं जिसमें कार्ड संख्‍या, वैधता और मीडिया संगठन (अथवा फ्रीलांस), जिसकी तरफ से प्रत्‍यायन दिया गया है, का ब्‍यौरा शामिल हो।

12 यदि मीडियाकर्मी सीजीएचएस लाभार्थी था, तो सीजीएचएस सुविधा का लाभ प्राप्‍त न करने के कारण बताएं।

13 पत्रकार की मृत्‍यु/ विकलांगता की स्‍थिति में, परिवार के सदस्‍यों का ब्‍यौरा तथा वेतन आदि सहित रोज़गार का ब्‍यौरा प्रस्‍तुत करें।

14 अधिदेश प्रपत्र में सभी कॉलम भरें। बैंक खाता संख्‍या और बैंक का एमआईसीआर कोड ध्‍यानपूर्वक भरें।

15 प्रत्‍येक दस्‍तावेज़ के उपयुक्‍त विवरण सहित सभी अपेक्षित दस्‍तावेज़ अपलोड करें। बेहतर होगा कि अपलोड करने से पहले दस्तावेज़ों का इस प्रकार सूचीकरण करें कि उनकी पहचान करना आसान हो जाए।

16 यह देखने के लिए कि फॉर्म पूरी तरह और ठीक प्रकार से भर लिया गया है, आवेदन का पूर्वावलोकन करें और उसके पश्‍चात् सबमिट बटन पर क्‍लिक करें। एक बार सबमिट बटन पर क्‍लिक हो जाने पर आवेदन में संशोधन नहीं किया जा सकता।

कृपया नोट करें: आप केवल तभी सबमिट कर पाएंगे जब सभी अनिवार्य बिंदु भर लिए गए हों।

इस लिंक पर क्लिक कर अपना आवेदन फॉर्म भरे:-

http://pibaccreditation.nic.in/jws/jwsmain.aspx

Check Also

कितने मानव अंगों का प्रत्यारोपण किया जा सकता है?

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय अंग एवं …