सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : इस चरण की पांचों सीटों पर कुल 82 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनके लिए सभी क्षेत्रों की 9, 076 पोलिंग बूथों पर मत डाले जाएंगे.
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत 16 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 117 सीटों पर मंगलवार को मतदान होने जा रहा है. इनमें बिहार की 5 लोकसभा सीटे- मधेपुरा, सुपौल, झंझारपुर, अररिया और खगड़िया शामिल हैं.
इस चरण की पांचों सीटों पर कुल 82 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें मधेपुरा से वर्तमान सांसद पप्पू यादव, शरद यादव, सुपौल से रंजीत रंजन, अररिया से सरफराज आलम और खगड़िया से महमूद अली कैसर और मुकेश सहनी प्रमुख नाम हैं.
मंगलवार को इन सभी क्षेत्रों की 9, 076 पोलिंग बूथों पर मत डाले जाएंगे. मतदान सुचारू रूप से हो इसके लिए कुल 58, 700 मतदानकर्मी प्रतिनियुक्त किए जाएंगे.
चुनाव वाले सभी पांच लोकसभा क्षेत्र को मिलाकर कुल 89, 0, 9, 263 वोटर हैं. इनमें पुरुष वोटर 46 लाख 55 हजार 306, महिला वोटर 42 लाख 44 हजार 284, थर्ड जेंडर वोटर 225, सर्विस वोटर 9, 088 और 9,448 सर्विस वोटर हैं.
तीसरे चरण के चुनाव में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं. अमूमन हर बूथ पर अर्धसैनिक बल के जवान तैनात रहेंगे. इसके साथ ही इलाकों में घुड़सवार दस्तों और नाव से मोनिटरिंग की जाएगी. इसके साथ ही सहरसा और पूर्णिया में हेलीकॉटर और पटना में रहेगा एयर एम्बुलेंस की तैनाती रहेगी.