सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार: आरआरबी 2018 में जो भी गड़बड़ियां दिव्यांगों के साथ हुआ है उसके लिए रेलवे खुद सुधार करेगी नाकी हाई कोर्ट एवं सुप्रीम कोर्ट दिव्यांगों के द्वारा हाई कोर्ट जाने का फैसला गलत होगी क्योंकि फॉर्म भरते समय रेलवे बोर्ड से सभी सूचना देती है कि भर्ती के दौरान कोई भी बोर्ड में सीट को घटाओ या बढ़ा सकते हैं इस बात पर सभी छात्र एग्री हो कर टिक मार्क भी करते हैं कि हम रेलवे के सभी नोटिफिकेशन को सम्मानित करते हैं रही बात normalis, का तो यह पहले से होता आ रहा है जब से रेलवे ने एग्जाम शुरू किया है इसलिए सभी दिव्यांगों से तो सिया संस्था यह निवेदन करता है कि आप हाई कोर्ट ना जाएं अन्यथा आपको इस एग्जाम के बाद जो अगले एग्जाम आने वाले उसमें भी सिलेक्शन में काफी दिक्कतें आएगी क्योंकि toshiyas संस्था सचिव सौरभ कुमार ने रेलवे बोर्ड को आवेदन देकर उनसे सारी जानकारी ली तो रेलवे बोर्ड के द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि जो भी गड़बड़ियां हुई है वह उसे सुधरेगी लेकिन आचार संहिता के बाद इसलिए सभी दिव्यांगों को सोच विचार कर अपने भविष्य का निर्णय करें भावुकता में आकर कोई काम ना करें
