सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार पटना:अगर आप भी कंप्यूटर से ई-आधार डाउनलोड करते हैं तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है. आधार कार्ड (Aadhaar Card) जारी करने वाली अथॉरिटी यूनिक आइडेंटीफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने ई-आधार डाउनलोड करने वालों को अलर्ट किया है. UIDAI ने ट्वीट कर बताया है कि अगर आप किसी पब्लिक कंप्यूटर से आधार डाउनलोड करते हैं तो आपको क्या सावधानी बरतनी चाहिए. आधार को सिर्फ UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट eaadhaar.uidiai.gov.in से ही डाउनलोड करें.
जरूर करें ये काम- UIDAI ट्वीट के मुताबिक, अगर आप पब्लिक कंप्यूटर से ई-आधार डाउनलोड करते हैं तो ये काम जरूर करने चाहिए. पब्लिक कंप्यूटर से डाउनलोडेड आधार का प्रिंट निकालने के बाद उस कंप्यूटर में डाउनलोड हो चुकी आधार की कॉपी को डिलीट कर दें.
परमानेंट डिलीट करें फाइल- कंप्यूटर स्क्रिन या डाउनलोड से फाइल डिलीट करने के बाद फाइल रिसाइकिल बिन में चली जाती है. फाइल को किसी सिस्टम से परमानेंटली डिलीट करने के लिए उसे रिसाइकिल बिन में जाकर एक और बार डिलीट करना होता है. अगर ऐसा नहीं करते हैं तो रिसाइकिल बिन में गई फाइल को वापस फोल्डर में लाया जा सकता है. इसलिए डाउनलोडेड आधार फाइल को पब्लिक कंप्यूटर से पूरी तरह से डिलीट करें.
मिनटों में ऐसे डाउनलोड करें E-Aadhaar:
Step 1: सबसे पहले अपने फोन के ब्राउजर में UIDAI की वेबसाइट https://uidai.gov.in ओपन करें.
Step 2: इसके बाद ‘Download Aadhaar’ ऑप्शन पर क्लिक करें या फिर https://eaadhaar.uidai.gov.in/ लिंक खोलें.
Step 3: अब इसमें टॉप में दिए गए ‘Enter your personal details’ सेक्शन के नीचे ‘Aadhaar’ ऑप्शन को सिलेक्ट करें.
Step 4: इसमें ‘Regular Aadhaar’ सिलेक्ट करें. अब इसमें आधार नंबर, पूरा नाम और पिन कोड जैसी जानकारी दें. अगर आपके पास m-Aadhaar है, तो आप TOTP या OTP भी जेनरेट कर सकते हैं.
Step 5: अब ‘Request OTP’ पर क्लिक करें.
Step 6: अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 6-digit OTP आएगा, इसे इंटर करें. सर्वे पूरा होने के बाद ‘Download Aadhaar’ पर क्लिक कर E-Aadhaar को डाउनलोड करें.