दिव्यांग समाज की तरफ से बिहार के नए मंत्रियों को हार्दिक बधाई

सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार :बिहार मंत्रिमंडल में विस्तार किया गया है. इसमें विधायक श्याम रजक को उद्योग विभाग, मंत्री प्रेम कुमार को पशुपालन का अतिरिक्त प्रभार, नरेंद्र नारायण यादव को विधि विभाग, संजय झा को सिंचाई मंत्रालय, अशोक चौधरी को भवन निर्माण, जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, बीमा भारती को गन्ना विकास मंत्रालय और रामसेवक सिंह को समाज कल्याण विभाग का मंत्रालय मिला है.

बिहार में मंत्रियों की संख्या 25 रह गईं थीं. इनमें जदयू के 12 और भाजपा के 13 शामिल थे. 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में मुख्‍यमंत्री को मिलाकर कुल 36 मंत्री बनाए जा सकते हैं. आज के शपथ ग्रहण के पहले तक 25 मंत्री थे। इसलिए मंत्रिमंडल में 11 रिक्तियां थीं. इनमें बीजेपी के दो मंत्री रिक्‍त पद शामिल हैं. अगले साल विधानसभा का चुनाव होने वाला है. इसलिए संभावना है यह नीतीश कैबिनेट का अंतिम विस्तार हो.

Check Also

परिवार पेंशन का नया नियम क्या है दिव्यांगों को भी करना होगा इसका पालन।

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार :  पारिवारिक पेंशन में दिव्यांग आशिक दाताओं को …