सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में अप्लाई कर चुकें लोगों का इंतजार अब ख़त्म होने जा रहा है. काउंसिलिंग की प्रक्रिया एक जुलाई को पूरी हो गई. चयनित उम्मीदवारों की सूची बन गई है. अब उसकी समीक्षा हो रही है ताकि कोई भूल चूक न रहे. उस आधार पर रिजल्ट को अदालत में चुनौती न दी जा सके. समीक्षा मंगलवार से शुरू हो गई है. रिजल्ट किसी भी दिन जारी हो सकता है.
करीब सात हजार पदों पर बहाली के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे. लिखित परीक्षा का प्रावधान नहीं किया गया था। अंक पत्र और काउंसिलिंग के आधार पर बहाली की प्रक्रिया पूरी हुई. काउंसिलिंग में उन्हीं को बुलाया गया, जिन्होंने अंतिम तौर पर सभी जरूरी जानकारी के साथ अपना आवेदन अपलोड किया था.
विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा प्रशिक्षण पर गए थे. सोमवार को लौटते ही उन्होंने रिजल्ट के बारे में बैठक की. बताया गया कि सफल अभ्यर्थियों की सूची तैयार हो गई है. मेहरोत्रा ने तत्काल अफसरों की चार सदस्यीय कमेटी बना दी. कहा कि सूची की हर पहलू से जांच कर लें.
आम तौर पर होता यह है कि चयन में हुई छोटी सी चूक किसी को अदालत के दरवाजे तक पहुंचा देती है. एक बार अदालती पेच फंसने के बाद पूरा मामला उलझ जाता है. प्रधान सचिव के आदेश पर कमेटी ने मंगलवार को जांच शुरू कर दी है. बस, इधर कमेटी की रिपोर्ट मिली, सबकुछ ठीक रहा तो तुरंत रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा.