सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : दिव्यांग आज हमलोगों को पता है की देश की सुरक्षा में राडार का बहुत महत्व है यह सीमा पर दुश्मन की हरेक गतिविधि की निगरानी करता है और अगर कुछ हलचल पाता है तो इसकी सुचना कण्ट्रोल रूम में देता है I
राडार के इस महत्व को बच्चो को एक मॉडल द्वारा दर्शाया गया जिसमे अल्ट्रासोनिक सेंसर को सर्वो मोटर के माध्यम से 180 डिग्री पर रोटेट कराया जाता है और जैसे ही सेंसर को कोई चीज के सामने होने का पता चलता है तो वो कंप्यूटर स्क्रीन पर ग्राफ के रूप में उस कोआर्डिनेट पर लाल रंग से दर्शाता है यह सारी प्रक्रिया प्रोग्रामिंग द्वारा होती है I