RRB Recruitment 2019: दिव्यांग और सामान छात्र के लिए रेलवे ने बदले नियम, टेक्‍नीशियन और लोको पायलट पोस्‍ट पर होगी एक परीक्षा

सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : RRBRecruitment 2019: दिव्यांग  और सामान छात्रों के लिए भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने रेलवे के परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया गया है. इसके तहत अब उम्‍मीदवार अब एक साथ दो पदों के लिए चयनित हो जाएंगे. दरअसल रेलवे बोर्ड ने छात्रों को सहुलियत देते हुए कहा है कि  टेक्‍नीशियन और लोको पायलट पोस्‍ट पर होने वाली परीक्षा के लिए  जिन छात्र-छात्राओं को पीटी और मेंस में बेहतर मार्क्‍स मिलते हैं वे एक साथ दोनों पदों के लिए सेलेक्‍ट हो जाएंगे.

रिपोर्ट के मुताबिक बोर्ड ने कहा कि अगर उम्‍मीदवार मेडिकल में अनफिट भी हो जाते हैं तो भी वे दूसरे पद  टेक्निशियन के लिए योग्य माने जाएंगे. गौरतलब है कि रेलवे बोर्ड ने असिस्टेंट लोको पायलट (एएलपी) और टेक्नीशियन पद के लिए पहली बार संयुक्त परीक्षा आयोजित कराई थी. दोनों पोस्‍ट के लिए कुल 62 हजार 907 पदों को लेकर परीक्षा हुई थी. इसमें करीब डेढ़ करोड़ से अधिक अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए थे. गौरतलब है कि बोर्ड ने एएलपी और टेक्नीशियन भर्ती ग्रुप सी लेवल परीक्षा के कट ऑफ मार्क्स 20 जुलाई को जारी किए थे. उम्‍मीदवार क्षेत्रीय वेबसाइट पर जाकर अपना स्‍कोर चेक कर सकते हैं. इसके बाद उम्मीदवारों के डाक्यूमेंट वैरीफिकेशन देना होगा.

Check Also

भारतीय सांसद की कार्य का सच्चाई।

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज सौरभ कुमार : भारतीय संसद में तीन साल में मंत्रियों …