पटना: अब होटलों में मिलेगा सस्ता खाना, अक्तूबर से नयी पॉलिसी होगी लागू

सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : देश- विदेश से आए ट्रेवलर्स को अब पर्यटन विभाग नया तोहफा देने जा रही है. जी हां, पर्यटन विभाग अपने होटल और रेस्टोरेंटों में खाने-पीने के दाम में बड़ी कटौती करने जा रहा है. इतना ही नहीं इसके साथ नयी सुविधाओं की भी शुरुआत की जाएगी. दरअसल होटल में खाना खाने के बाद बाहर से आए लोगों को कहीं जाने के लिए ऑटो और दूसरे वाहनों का सहारा लेना पड़ता था. लेकिन अब इसमें बड़ा बदलाव किया जा रहा है. अब होटल से आपको सीधे बस मिल जाएगी, जो आपको आपके निर्धारित स्टॉपेज पर छोड़कर आएगी. हालांकि यह सुविधा केवल उन लोगों के लिए होगी जो होटल में खाना खाकर निकले हों.बता दें कि पटना में आठ, नालंदा में दो, गया में सात, बांका में छह, सासाराम में चार, बक्सर में 12 सहित अन्य होटल्स शामिल हैं. इन होटलों में खाना के साथ- साथ और भी सुविधाएं दी जाएंगी. इन सुविधाओं में सीसीटीवी कैमरा, साफ़- सफाई की सुरक्षा, समेत कई अन्य चीज़ों को जोड़ा जाएगा.आपको बता दें कि होटल में सब सुचारू ढंग से चलाने के लिए विभाग मेंटेनेंस पॉलिसी बना रहा है. अक्तूबर से इसके तहत काम भी शुरू हो जायेगा. दूसरी ओर विभाग ने टूर पैकेज को बढ़ाने पर भी विचार कर रहा है.बाहर से आए पर्यटकों को होटल में कम दाम में खाना मिले इसके लिए नयी योजना तैयार की गयी है. जिसके लिए विभाग नये सिरे से होटल व रेस्टोरेंट का दोबारा से लीज करेगा ।

Check Also

कितने मानव अंगों का प्रत्यारोपण किया जा सकता है?

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय अंग एवं …