खुशखबरी : दिव्यांग बिहार में 4 वर्षीय बीएड कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार :  दिव्यांग बिहार में अगले सत्र से 4 वर्षीय बीएड कोर्स की शुरुआत हो रही है। इसके लिए प्रवेश की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पूर्व की भांति संयुक्त प्रवेश परीक्षा के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी। B.Ed कोर्स करने के इच्छुक छात्र-छात्राएं 26 अगस्त से 1 सितंबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वेबसाइट www.cetintbed2019.com के माध्यम से किया जा सकता है। इसके लिए प्रतियोगिता परीक्षा की तिथि 15 सितंबर तय की गई है। परीक्षा परिणाम 20 सितंबर को जारी किया जाएगा। इसके बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जो उम्मीदवार परीक्षा में सफल होंगे उनके लिए काउंसलिंग 23 सितंबर से शुरू होगी।27 सितंबर तक नामांकन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इसके बाद 30 सितंबर से नए सत्र का आरंभ हो जाएगा। जानकारी के मुताबिक, राज्य के मात्र आधा दर्जन कॉलेजों को ही 4 वर्षीय बीएड कोर्स की मान्यता मिली है। इंटरमीडिएट पास छात्र इस चार साल के BA-B.Ed, B.Sc-B.Ed कोर्स में दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं। अब B.Ed में नामांकन के लिए छात्रों को स्नातक की पढ़ाई पूरी करने तक का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। 4 वर्षीय B.Ed कोर्स में दाखिला लेने के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के 12वीं में 50 प्रतिशत अंक, ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 45 प्रतिशत और एससी/एसटी के 40 अंक होने अनिवार्य है।आपको बता दें कि 4 वर्षीय B.Ed कोर्स का रेगुलेशन और ऑर्डिनेंस मुंगेर विवि के वीसी डॉ. आरके वर्मा, नालंदा विवि के पूर्व वीसी डॉ. आरके सिन्हा और बीएनएमयू के वीसी प्रो. डॉ. एके राय ने बनाया था। जानकारी हो कि पहले बीएड कोर्स 2 वर्ष का होता था।

Check Also

दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 क्या है दिव्यांगों को उच्च शिक्षा प्राप्त करना हुआ आसान।

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : रांची झारखंड की राजधानी रांची में …