बिहार के इस सरकारी ऑफिस में जींस और टीशर्ट पहनने पर रोक, जारी हुआ अजीब फरमान

सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : बिहार की राजधानी पटना के सामान्य प्रशासन विभाग में कार्यरत पदाधिकारियों और कर्मचारियों को जींस और टीशर्ट पहनने पर रोक लगा दी गई है. राज्य सरकार के अवर सचिव शिव महादेव प्रसाद की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि देखा जा रहा है कि विभाग में कार्यरत कार्यरत पदाधिकारी और कर्मचारी ऑफिस संस्कृति के खिलाफ अनौपचारिक ड्रेस  पहनकर ऑफिस आते हैं. यह ऑफिस की गरिमा के खिलाफ है.

आदेश में कहा गया है कि पटना के सामान्य प्रशासन विभाग में कार्यरत पदाधिकारी और कर्मचारी औपचारिक ड्रेस पहनकर ऑफिस आएं. अनौपचारिक ड्रेस जैसे जींस, टीशर्ट आदि नहीं पहनें.

 

Check Also

कितने मानव अंगों का प्रत्यारोपण किया जा सकता है?

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय अंग एवं …