सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : दिव्यांग हमारा समाज एक अभिशाप से ग्रसित है वह है बिचौलिए आप ध्यान देकर देखें तो पाएंगे कि किसी भी समुदाय में दूसरे किसी भी व्यक्ति का प्रवेश नहीं होता है दिव्यांग एक ऐसा समाज है जहां बिचौलिए का भरमार यह भारत में पहली बार है की इतनी भारी मात्रा में किसी भी योजना में बिचौलियों का प्रवेश है वह भी बहुत अधिक मात्रा में जिससे हमारा विकास रुक सा गया है लेकिन आज हम चुप है क्यों तो इस वीडियो को देखें और फैसला करें कि कब आप बिचौलियों को अपनी योजनाओं से हटाएंगे और अपनी मौलिक अधिकार को पाएंगे आज हमारा समाज त्राहिमाम त्राहिमाम कर रहा है लेकिन हम दिव्यांग बिचौलियों जैसे अभिशाप उठा कर रखे हुए कब जागेंगे आप
Check Also
कितने मानव अंगों का प्रत्यारोपण किया जा सकता है?
🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय अंग एवं …