सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : भारत के प्रत्येक कलेक्टर कार्यालय में प्रत्येक विभाग में 4% दिव्यांगों को संविदा पर रखा जाएगा उनकी योग्यता और क्षमता को देखते हुए जहां भी इस ऑफिस में 4% दिव्यांग नहीं हो वहां दिव्यांगजन इस फॉर्म को भरकर अपना आवेदन कर सकते हैं उनकी नियुक्ति होगी तोशियास सचिव सौरभ कुमार जी के प्रयास से यह संभव हो पाया है की यहां भी 4% दिव्यांगों को नियुक्त किया जाएगा या नहीं दिव्यांग अधिनियम 2016 में इसकी चर्चा व्यापक रूप से प्राप्त होती इसलिए दिव्यांग जनों से अनुरोध है की आप अपना आवेदन इस कार्यालय में भी योग्यता और क्षमता के अनुसार कर सकते हैं और साथ ही साथ हम दिव्यांग जनों से या अनुरोध करना चाहेंगे की आप अपने मौलिक और संवैधानिक अधिकारों को जाने और उसका सही सही उपयोग करें । यह योजना तो था लेकिन फाइलों में कहीं दबा हुआ था इसे निकालने का काम किया गया इसमें कठिनाई तो आई लेकिन जीत मिली और फॉर्म निकल गया और सर्कुलर भी नई दिव्यांग अधिनियम 2016 में इसका विशेष रूप से उल्लेख मिलता है इसी तरीके से सभी दिव्यांग साथी अपने अधिकार को जाने और उसे पाए। शैक्षणिक योग्यता भी आप जान जाए इसमें मात्र आपको 10वीं और 12वीं पास होना अनिवार्य है और यह योजना इसीलिए बनाई गई थी की कम पढ़े लिखे लोगों को भी सरकारी जॉब प्राप्त हो सके प्रत्यक्ष को कभी भी प्रमाण की आवश्यकता नहीं होती इसलिए आप लोगों से निवेदन है कि प्रमाण नीचे लगा हुआ है फॉर्म को निकाल ले लीजिए और अपना आवेदन कीजिए संबंधित कार्यालय में
Check Also
भारतीय सांसद की कार्य का सच्चाई।
🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज सौरभ कुमार : भारतीय संसद में तीन साल में मंत्रियों …