Railway Recruitment 2019: रेलवे में इन पदों पर निकली वैकेंसी, यहां जानें पूरी डिटेल

सर्वप्रथम न्यूज़  सौरभ कुमार : Railway Recruitment 2019: भारतीय रेलवे ने विभिन्‍न पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इसके तहत कमर्शियल क्लर्क कम टिकट क्लर्क और जूनियर क्लर्क-कम-टाइपिस्ट के पदों पर भर्तियां निकाली हैं. भारतीय रेलवे ने विभिन्‍न पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इसके तहत कमर्शियल क्लर्क कम टिकट क्लर्क और जूनियर क्लर्क-कम-टाइपिस्ट के पदों पर भर्तियां करने जा रहा है. इच्‍छुक और योग्‍य उम्‍मीदवार रेलवे की ऑफिशियिल वेबसाइट पर www.rrbcdg.gov.in पर जाकर पहले पूरी डिटेल अच्‍छी तरह पढ़ लें और फिर अप्‍लाई करें .इस भर्ती के माध्‍यम से रेलवे बोर्ड 252 पदों पर नियुक्‍तियां करेगा. आवेदन की प्रकिया शुरू हो चुकी है और आखिरी तारीख 1 अक्‍टूबर है.इस पोस्‍ट पर आवेदन करने वाले सामान्य उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 42 वर्ष, एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए 47 वर्ष और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 45 वर्ष तय की गई है. बता दें कि वे उम्मीदवार जो पद के लिए आवेदन करते समय न्यूनतम योग्यता की अंतिम परीक्षा के परिणाम में/ या प्रतीक्षा कर रहे हैं वे पात्र नहीं होंगे.अगर कोई  कर्मचारी दो उपलब्ध पदों में से केवल एक पद अपनाते हैं, तो उसकी उम्मीदवारी को उस पद के लिए नहीं माना जाएगा, जिसे चुना नहीं गया है. आखिरी तारीख में होने वाली हड़बड़ी से बचने के लिए उम्‍मीदवार ध्‍यान दें कि वे  फटाफट अप्‍लाई कर दें, जिससे आखिरी वक्‍त में कोई समस्‍या न हो.

किस कैटेगिरी में कितने पद

कमर्शियल क्लर्क कम टिकट क्लर्क- 124 पद

जूनियर क्लर्क-कम-टाइपिस्ट- 128 पद

Check Also

भारतीय सांसद की कार्य का सच्चाई।

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज सौरभ कुमार : भारतीय संसद में तीन साल में मंत्रियों …