पटना: राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज एक बड़ा निर्णय लेते हुए राज्य के सुखा ग्रस्त सभी 18 जिलों के 896 पंचायतों को तीन हजार की मदद राशि देने के ऐलान किया है नितीश कुमार द्वारा सभी परिवारों को इस सहायता राशि का लाभ तत्काल ही पहुंचाए जाने का आदेश दिया गया है।
सूखे से ग्रस्त अधिकतर जिले दक्षिण बिहार के क्षेत्र से है।18 जिलों में 30 फ़ीसदी से भी कम बारिश और धान की रोपनी भी 70 फीसदी से भी कम होने की वजह से सरकार का यह बड़ा फैसला आया है। इसके लिए 9 करोड़ की राशी कन्टेंन्जेंसी फण्ड से निकाले जाने को मंजूरी दे दी गई है। 9
Check Also
कितने मानव अंगों का प्रत्यारोपण किया जा सकता है?
🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय अंग एवं …