ठंड के मौसम में फेशियल कराने के फायदे जानिए

सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : बदलते मौसम में हमें अपने स्कीन की केयर भी जरूर करनी चाहिए. ठंड के मौसम में अक्सर हमारी स्कीन ड्राई हो जाती है. ऐसे में एक सवाल सबके जेहन में आता है कि क्या सर्दियों में फेशियल कराना अच्छा है या बुरा. तो चलिये हम आपको बतातें हैं ठंड के मौसम में फेशियल कराने के फायदे क्या हैं.जैसा कि आप सभी जानते हैं कि स्कीन को हेल्दी रखने के लिए पोषक तत्व चाहिए होते हैं. फेशियल के जरिए त्वचा स्वस्थ रहती है और फेशियल से त्वचा के पोषक तत्वों की कमी को दूर किया जा सकता है. फेशियल करने वाले प्रोडक्ट्स में विटामिन और एंटीऑक्सिडेंट होते हैं जो त्वचा को हेल्दी बनाए रखने में मदद करते हैं. फेशियल त्वचा को एक्सफोलिएट करने में मदद करता है और इस तरह त्वचा से मृत कोशिकाओं को हटाने में मदद मिलती है.चेहरे पर गंदगी, ड्राइनेस और मृत कोशिकाएं रोम छिद्रो को बंद कर देती है जिससे मुंहासों से लेकर ब्लैकहेड्स तक कई त्वचा संबंधी समस्याएं होने लगती हैं. ऐसे में फेशियल इन रोम छिद्रो को खोलने में मदद करता है. इसलिए ठंड में फेशियल जरूर कराना चाहिए.

Check Also

भारतीय सांसद की कार्य का सच्चाई।

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज सौरभ कुमार : भारतीय संसद में तीन साल में मंत्रियों …