पटना में माली के 1 हजार पदों पर होगी बहाली, 25 हजार से ज्यादा मिलेगी सैलरी

सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार :  पटना के पार्कों और उद्धयानों के देखभाल और रखरखाव के लिए 1 हजार माली के पदों पर बहाली होगी. भवन निर्माण विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया माली के पद पर चुने गए लोगों को हर महीने 25720 रुपये सैलरी दी जाएगी. मूल वेतन 18 हजार, महंगाई भत्ता 2160, एचआरए 2882, मेडिकल 1000 और टीए 1680 रुपये दिए जाएगे. बहाल होने वाले माली के जिम्मे सभी महत्वपूर्ण आवासीय और गैर आवासीय भवन, राजभवन, विधान मंडल भवन, सचिवालय भवन, मुख्यमंत्री सचिवालय, आवासीय परिसर, न्यायधिशों, मंत्रियों और उच्च अधिकारियों के आवासीय उद्धान और पार्क होगा.

Check Also

समाज कल्याण विभाग एवं नि:शक्त आयुक्त कार्यालय दिव्यांग का न्यायालय दिव्यांग के लिए बदल गया।

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज़ : तोशियास सचिव सौरभ कुमार ने बिहार के सभी …