सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : दिव्यांगों को मिलेगी सहूलियत भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने गरीबों के इलाज का बीड़ा उठाया है. रेलवे ने लाइफलाइन एक्सप्रेस ट्रेन (Lifeline Express Train) शुरू की है, जो आज प्रयागराज (Prayagraj) के सुबेदारगंज रेलवे स्टेशन पहुंची. यह ट्रेन बारी-बारी से दूसरे स्टेशनों पर जाएगी और वहां कुछ दिन रुककर गरीब लोगों को इलाज करेगी.आपको बता दें कि लाइफलाइन एक्सप्रेस ट्रेन प्रयागराज के सुबेदारगंज रेलवे स्टेशन पर 20 दिन तक रहेगी. 7 बोगियों की इस ट्रेन में लोगों को कई तरह की बीमारियों की जांच और इलाज की सुविधा मिलेगी. सुबेदारगंज रेलवे स्टेशन पर यूपी सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने ट्रेन का निरीक्षण करने के बाद बताया कि यह ट्रेन विश्व का पहला चलता-फिरता रेल अस्पताल है. उन्होंने कहा कि यह ट्रेन 8 जनवरी 2020 तक स्टेशन पर ही रहेगी.लाइफलाइन एक्सप्रेस जरूरतमंद और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए स्वास्थ्य क्षेत्र में वरदान है. इसमें कई गम्भीर बीमारियों के इलाज की व्यवस्था है. दिल्ली और मुम्बई के डॉक्टरों द्वारा रोगों की जांच, इलाज और ऑपरेशन पूरी तरह मुफ्त किए जाएंगे.सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बताया कि यहां भर्ती होने वाले मरीजों के लिए मुफ्त दवा, भोजन और ठहरने की भी सुविधा होगी.
Check Also
कितने मानव अंगों का प्रत्यारोपण किया जा सकता है?
🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय अंग एवं …