तेज प्रताप, जेपी मूवमेंट की तर्ज पर शुरू करेंगे लालू प्रसाद आंदोलन

लालू प्रसाद के कन्हैंया बिहार में जयप्रकाश आंदोलन की तरह लालू प्रसाद आंदोलन (LP Movement) की शुरुआत करने जा रहे हैं. छात्र राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) के बैनर तले इसकी अगुआई तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) करने जा रहे हैं. इसकी घोषणा उन्‍होंने ट्वीट के माध्‍यम से की है.बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) के पहले आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र सक्रिय हो गए है. उन्होंने छात्र आरजेडी की कमेटी को भंग कर जनवरी में नई कमेटी के विस्तार की बात कही है.

तेजप्रताप ने अपने ट्वीट में लिखा है, छात्र राजद बिहार प्रदेश कमेटी तत्काल प्रभाव से भंग की जाती है. नए वर्ष 2020 में छात्र राजद की नयी कमेटी का विस्तार किया जाएगा एवं कर्मठ लोगों को जिम्मेदारी दी जाएगी जिनके नेतृत्व में छात्र, बेरोजगार, किसानों के हक के लिए राष्ट्रव्यापी LP आंदोलन की शुरुआत की जाएगी.

तेज प्रताप ने अपने ट्वीट में लालू प्रसाद यादव के साथ अपनी एक तस्वीर भी डाली है. तस्वीर के साथ एक नारा लिखा है- ‘जब-जब छात्र बोला है. राज सिंहासन डोला है. चारा घोटाले में सजायाफ्ता व फिलहाल रिम्‍स (अस्पताल) में इलाज करा रहे लालू प्रसाद यादव को छुड़ाने के लिए तेज प्रताप यादव इसके पहले भी एलपी आंदोलन चलाने की बात कह चुके हैं. हालांकि, उनका आंदोलन अभी तक शुरू नहीं हो सका है.

Check Also

कितने मानव अंगों का प्रत्यारोपण किया जा सकता है?

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय अंग एवं …