लेकिन :
- सेल की चार्जिंग वोल्टेज बढ़ायेंगे तो उसकी कैपेसिटी बढ़ती है (एक लिमिट तक), अगर सेल को 4.2 वाल्ट पे चार्ज करने के बजाय 4.35 वाल्ट पर चार्ज करे तो उसकी बैटरी की कैपेसिटी 110 % तक हो सकती है।
फिर क्यो मोबाइल/लैपटॉप निर्माता अपनी बैटरी को 4.2 वाल्ट तक ही चार्ज करवाते है और कम कैपेसिटी देते है?
- दरअसल बात ये है कि चार्जिंग वोल्टेज बढ़ने के साथ उसकी लिथियम आयन की कैपेसिटी में बढ़ोतरी तो होती है लेकिन उनकी लाइफ साईकल कम हो जाती है ।
चार्जिंग वॉल्ट्ज, कैपेसिटी और लाइफ साइकिल का रिलेशन
मान लीजिये आपके पास एक बैटरी है जिसकी 100% कैपेसिटी (4.2 वाल्ट पर) 3000 mAH है। ऊपर की टेबल देख्नेगे तो पाएंगे इस वॉल्ट्ज पर बैटरी साइकिल 300-500 बार मिल जाएगी जो आराम से 2 वर्ष तक चल जाती है।
- इसी 3000 mAH बैटरी को अगर आप 4.2 वाल्ट की जगह 4.3वाल्ट पर चार्ज करेंगे तो कैपेसिटी आपको 110% यानि 3300 mAH देखने मिल जायेगा।वॉल्ट्ज बढ़ाने का प्लस पॉइंट ये हुआ की बैटरी की कैपेसिटी बढ़ गई जो ज्यादा घंटे तक फ़ोन चला पायेगा लेकिन बैटरी साइकिल सिर्फ 150-250 ही मिलेगा यानि एक वर्ष में बैटरी गुल।
- इसी 3000 mAH की बैटरी को अगर आप 4.2 वाल्ट की जगह थोड़ा कम वॉल्ट्ज, उदाहरण के लिए 3.92 वाल्ट कर दे तो आपको 58% (टेबल देखे ) चार्ज यानि 1740 mAH मिलेगा।यहां पर बैटरी कैपेसिटी कम हो गई जो कम घंटे तक फ़ोन को चला पायेगा लेकिन बैटरी साईकल 3000–4000! यानी 10 साल तक बैटरी आसानी से चलेगी।
लेकिन कम प्रतिशत तक चार्ज करके अपने बैटरी को 10 साल चलाने के लिये दिन में 3 बार चार्जिंग में लगाते रहे ये भी प्रैक्टिकल नही है।
आजकल मोबाइल ये सोचकर डिज़ाइन किया जाता है उपभोक्ता 2- 3 साल तक ही इस्तेमाल करेगा। और बैटरी 2-3 साल चलाने के लिए 400 -500 साइकिल प्रयाप्त है और साथ ही साथ 100% कैपेसिटी भी मिलेगी। 110% चार्जिंग करके 1 साल में बैटरी गुल करना कोई नहीं चाहता।
अब अपने वास्तविक प्रश्न पर आते है कि बैटरी को 100% तक क्यों नही चार्ज करने की सलाह देते?
- वही कम प्रतिशत तक चार्ज करने से वोल्टज कम (ग्राफ देखे ) रहता है और लाइफ साईकल बढ़ती है।
कई लोग सोचेंगे की कम प्रतिशत तक चार्ज करेंगे तो दिन में बहुत बार चार्ज करना पड़ेगा और वही ज्यादा प्रतिशत तक चार्ज करेंगे तो दिन में कम बार चार्ज करना पड़ेगा ऐसे में बात बराबर न हो जाएगी ?
नहीं।
मान लीजिये 100% बैटरी पर 10 घंटे मोबाइल का एक्टिव इस्तेमाल हो पाता है। और 100% चार्ज पर हमें 500 साइकिल मिलता है, तो हम इस बैटरी से उसके मरने तक करीब 500 x 10 = 5000 घण्टे इस्तेमाल में ले पाएंगे।
इसी तरह मान लीजिये 58% तक आप चार्ज करते है तो इतने प्रतिशत पर 5.8 घंटे ही मोबाइल का एक्टिव इस्तेमाल हो पायेगा। लेकिन यहा पर लाइफ साइकिल 4000 है तो हम इस बैटरी से उसके मरने तक करीब 4000 x 5.8 = 23,200 घण्टे इस्तेमाल में ला पाएंगे।
कहा 100 % चार्ज करके 5000 घण्टे और कहा 58% चार्ज करके 23,200 घण्टे !
बैटरी ज्यादा वर्ष (> 5 वर्ष ) तक चलाने के लिए आपको अपनी कम्फर्ट सेक्रिफाइज करना पड़ेगा।