दिव्यांगों को विशेष सुविधा SBI खाताधारकों के लिए खुशखबरी: सिर्फ अंगूठा लगाओ – पेमेंट करो, कैश – कार्ड की जरुरत नहीं

सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार :  दिव्यांग बच्चों के लिए खास सुविधा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया SBI खाताधारकों के लिए एक अच्छी खबर आ गई है. अब आपको छोटी मोटी पेमेंट के लिए कैश या कार्ड रखने की जरुरत नहीं है. एसबीआई एक नई तकनीक लेकर आया है. इसकी मदद से आप किसी भी दुकान में समान खरीद के अपने अंगूठे की मदद से पेमेंट कर सकेंगे. SBI ने अपना नया BHIM-Aadhaar-SBI platform सेवा शुरु किया है. इसमें दुकानदारों को एक अंगूठा स्कैनिंग मशीन दिया जाएगा. अगर खरीददार के पास पैसे या कार्ड नहीं है तो वो सिर्फ अपना अंगूठा स्कैन कराएगा और भुगतान हो जाएगा.

खाताधारकों को पहले कराना होगा रजिस्टर
SBI के मुताबिक सबसे पहले खाताधारक को BHIM-Aadhaar-SBI ऐप के जरिए अपने आपको रजिस्टर कराना होगा. एक बार रजिस्टर हो जाने के बाद खाताधारक उन दुकानों से बिना पैसे खरीददारी कर सकता है जहां BHIM-Aadhaar-SBI सुविधा उपलब्ध हो. बैंक ऐप से रजिस्टर्ड खाताधारकों के एकाउंट को आधार से वेरिफाई करने के बाद अंगूठे स्कैनिंग पेमेंट की सुविधा बहाल कर देगा. किसी भी भुगतान पर सीधे खाताधारर के खाते से पेमेंट हो जाएगी.

दुकानदारों को दी जा रही है थंब स्कैनिंग मशीन

SBI ने देश के सभी छोटे – बड़े दुकानदारों से कहा है कि बिना कैश या कार्ड के पेमेंट सुविधा के लिए बैंक से संपर्क करें. बैंक इन दुकानदारों को एक थंब स्कैनिंग मशीन उपलब्ध कराएगी जो ग्राहकों से खाते से सीधे पेमेंट की सुविधा प्रदान करेगा.

एंड्रायड फोन के लिए तैयार है ऐप
SBI का कहना है कि नई सुविधा एंड्रायल एप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. इसके लिए OS v 4.2 – Jelly Bean और उससे नए अपग्रेड वर्जन होना चाहिए

Check Also

कितने मानव अंगों का प्रत्यारोपण किया जा सकता है?

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय अंग एवं …