खुशखबरी/ इंडियन रेलवे में 10वीं पास के लिए नौकरी, 63,200 होगी सैलरी

सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार :भारतीय रेलवे ने एक लाख से अधिक पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है और इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 जनवरी से शुरू होगी. बता दें, वेस्टर्न रेलवे में स्पोर्ट्सपर्सन के कई पदों पर वैकेंसी निकाली है. जानिए कैसे करना है आवेदन

पदों के बारे में

वेस्टर्न रेलवे Level 2 (Gr. C) के  2  और Level 1(Erstwhile Gr. D) के 12 पदों पर नौकरी निकली है.

योग्यता

Level 2 (Gr. C): आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं की हो.

Level 1(Erstwhile Gr. D): उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास और ITI का सर्टिफिकेट लिया हो.

क्या है जरूरी तारीखें

आवेदन करने की तारीख- 7 जनवरी 2020

आवेदन करने की आखिरी तारीख- 6 फरवरी 2020

क्या है सैलरी

Level 2 (Gr. C)-  19,900 से 63,200 हजार रुपये.

Level 1(Erstwhile Gr. D) –  18,000 से 56,900 रुपये.

क्या है उम्र सीमा

Level 2 (Gr. C): न्यूनतम उम्र सीमा 18 साल और अधिकतम उम्र सीमा 30 साल है.

Level 1(Erstwhile Gr. D): न्यूनतम उम्र सीमा 18 साल और अधिकतम उम्र सीमा 33 साल है.

कैसे करें आवेदन

जो उम्मीदवार इस पद पर आवेदन करना चाहते हैं वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर  आवेदन कर सकते हैं.

Check Also

कितने मानव अंगों का प्रत्यारोपण किया जा सकता है?

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय अंग एवं …