दिव्यांग व्यक्ति बुरे वक्‍त में मिलेंगे 2 लाख रुपए, आपके इस ATM कार्ड के हैं ये फायदे

सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : दिव्यांगों के लिए लाभदायक है  यह योजना आपके पास यदि रूपे एटीएम कार्ड है तो यह एटीएम केवल बैंक से पैसे निकालने के ही काम आता, बल्कि इस एटीएम कार्ड के और भी कई फायदे हैं। जिसके बारे में शायद आपको पता न हो। इसलिए आपके लिए यह जानना जरूरी है कि रूपे कार्ड आपके क्‍या-क्‍या काम आ सकता है। दरअसल, मोदी सरकार के अहम फैसलों में से एक है कि हर घर में कम से एक बैंक खाता खुलवाना, जो जन-धन स्‍कीम के तहत खोले गए, इसके अलावा सरकार ने अधिक से अधिक लोगों तक रूपे एटीएम कार्ड भी पहुंचाया। इस रूपे कार्ड का इस्‍तेमाल लगातार हो और लोग इस बारे में जागरूक हों, इसलिए सरकार ने इस एटीएम कार्ड के साथ कई फायदे भी लोगों को देने का निर्णय लिया।

आज हम आपको बताएंगे कि आप के पास यदि रूपे कार्ड है तो यह रूपे कार्ड आपके क्‍या-क्‍या काम आ सकता है। खासकर बुरे वक्‍त में इस कार्ड की बदौलत 2 लाख रुपए तक पा सकते हैं।

कैसे होगा 2 लाख रुपए का बीमा ?
मोदी सरकार ने रूपे कार्ड धारकों के लिए रूपे इंश्‍योरेंस प्रोग्राम शुरू किया था। इस प्रोग्राम के तहत जिस खाता धारक के पास प्रीमियम रूपे कार्ड है, उसका 2 लाख रुपए का बीमा हो जाएगा। इसके लिए कार्ड होल्‍डर को कोई अलग से पेमेंट नहीं करनी होगी।

कैसे होगा 1 लाख रुपए का बीमा ?
अगर आपके पास नॉन प्रीमियम रूपे कार्ड है तो रूपे इश्‍योरेंस प्रोग्राम के तहत आपका 1 लाख रुपए का बीमा हो जाएगा। इसके लिए भी आपको अलग से पेमेंट नहीं करनी होगी।

किस तरह का होगा बीमा ?
यह बीमा एक्‍सीडेंटल बीमा होगा। यानी कि अगर एक्‍सीडेंट की वजह से आपकी मौत हो जाती है या आपके शरीर के अंग काम नहीं कर रहे हैं तो आपको 1 से 2 लाख रुपए मिल जाएंगे। नॉर्मल डेथ की स्थिति में इस पॉलिसी का लाभ नहीं मिलेगा।

कौन सी कंपनी का होगा बीमा?
दरअसल नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने न्‍यू इंडिया एश्‍योरेंस कंपनी लिमिटेड के साथ एक करार किया है। इस करार के तहत आपको न्‍यू इंडिया का इंश्‍योरेंस मिलेगा।

 

Check Also

कितने मानव अंगों का प्रत्यारोपण किया जा सकता है?

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय अंग एवं …