JEE MAIN : पटना का शुभ बना बिहार का टॉपर

JEE MAIN  में बिहार के होनहारों ने अपना परचम लहराया है. विद्या मंदिर क्लासेज पटना सेंटर से रेगुलर क्लास रूम प्रोग्राम से पढ़ाई करने वाला छात्र शुभ कुमार जेईई मेन में बिहार टॉपर बना है. इसकी जानकारी संस्थान की तरफ से दी गयी.

JUST READ: मानव शृंखला बना बिहार ने रचा इतिहास, गिनिज बुक में दर्ज होगा नाम

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित जेईई मेन परीक्षा के जारी किए गए रिजल्ट में शुभ कुमार को 99.9972380 परसेंटाइल मिला है. इसके अलावा मानस चौधरी को 99.9565127, ऋषभ कुमार को 99.9450358, शिवेंद्रु मिश्रा को 99.9447427 सहित 16 छात्रों को 99.5 परसेंटाइल से ज्यादा प्राप्त हुआ है. शुभ कुमार बेली रोड के रहने वाले है. उसके पिता सुशील कुमार व्यवसायी हैं.

JUST READ: लालू परिवार का पॉलिटिकल शुगर बढ़ा दिया है मानव शृंखला ने: नीरज कुमार

नेहरूनगर के शिवम राज को 99.9392 परसेंटाइल मिला है. उसके पिता सतीश प्रसाद सिंह जिला परिषद में क्लर्क हैं. उसने वर्ष 2018 में सीबीएसई द्वारा आयोजित 10वीं की परीक्षा में बिहार में दूसरा स्थान हासिल किया था. शिवम के पिता चाहते हैं उनका बेटा आईएएस बने.

Check Also

कदाचारों के भेंट चढ़ गया बच्चों को सदाचार सीखलाने वाले दिव्यांग गुरु।

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : बिहार शिक्षक बहाली 2023 विज्ञापन संख्या23/2023 …