सर्वप्रथम न्यूज़ : पूरे भारत में रेलवे के द्वारा दिव्यांगों के लिए दिव्यांग स्मार्ट कार्ड बनाए गए थे इसका उद्देश्य दिव्यांग योजनाओं में से फर्जीवाड़ा को खत्म करना था और दूसरा उद्देश्य दिव्यांगों को ऑनलाइन टिकट से जोड़ना था जिसकी सहायता से दिव्यांगजन सुलभता से घर में बैठकर ही अपना रेलवे टिकट कटवा सकते है लेकिन इस उद्देश्य की लाभ मिलता दिव्यांगों को नहीं दिख रहा है जब दिव्यांग अपने स्मार्ट कार्ड में लिखा हुआ कोड डालते हैं तो सर्टिफिकेट नंबर इनवेलिड बताता जिससे स्मार्ट कार्ड की उद्देश्य की पूर्ति होता नहीं दिखता है इसको लेकर दिव्यांगों में रूस की भावना उत्पन्न हो गई है और दिव्यांग जन अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं इसलिए इस पर पहल करते हुए और इसकी जिम्मेदारी उठाते हुए तोशियास सचिव सौरभ कुमार ने भारतीय रेलवे विभाग से क्या निवेदन करता है कि जल्द से जल्द इस समाधान किया जाए काकी दिव्यांगों को रेलवे स्मार्ट कार्ड का पूर्णता लाभ मिल पाए अभी स्थितियां दिव्यांगों के पास रेलवे स्मार्ट कार्ड तो बन गया है पर उसका मूलन का काम जो होना चाहिए वह नहींं हो ऑनलाइन टिकट नहीं कटाने से दिव्यांगों में इस कार्ड को लेकर द्वंद की स्थिति बन रही है इसका स्पष्टीकरण दिया है और समस्या का समाधान किया जाए ।
Check Also
कितने मानव अंगों का प्रत्यारोपण किया जा सकता है?
🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय अंग एवं …