बिहार में पोस्टर वार- JDU ने ‘लालू राज’ पर जारी किया ‘करप्शन मेल’ पोस्टर

बिहार की सियासत में इन दिनों पोस्टर के जरिए एक दूसरे को सियासी मात देने की रणनीति देखी जा रही है. खास तौर पर इसमें जेडीयू और आरजेडी के बीच की लड़ाई दिलचस्प मोड़ लेती जा रही है.आरजेड़ी के पोस्टर के जवाब में जेडीयू में एकबार फिर नया पोस्टर जारी किया. जेडीयू द्वारा जारी किए गए इस पोस्टर में लालू प्रसाद यादव को रेल मंत्री के रूप में दिखते हुए 15 साल के शासन पर तंज कसा गया है.

इस पोस्टर में हरे और पीले रंग की एक ट्रेन बैकग्राउंड में है और उसके आगे आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव अपने हाथ में एक किताब लिए हुए है. इस किताब का नाम ‘अपराध गाथा’ दिया गया है. साथ ही बैकग्राउंड में खड़ी ट्रेन को ‘करप्शन मेल’ नाम दिया गया है. इसे डेस्टिनेशन में पटना टू होटवार दिया गया है. ट्रेन जिस प्लेटफॉर्म पर खड़ी है वहीं लालू यादव के बेटे और बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को खाट पर बैठे हुए दिखाया गया है. ट्रेन की बोगियों में लालू यादव के शासन काल की कई बातों को दर्शाया गया है. इसमें चारा घोटाला, नरसंहार व अपराध जैसी बातें चित्र के माध्यम से दिखाने की कोशिश की गई है.

बता दें कि गुरुवार को आरजेडी की तरफ से भी एक पोस्टर लगाया गया था जिसमें सीएम नीतीश कुमार को लूट एक्सप्रेस और डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी को झूठ एक्सप्रेस बताया गया था. पोस्टर में सबसे ऊपर लिखा था बिहार को बर्बाद करनेवाला ट्रबल इंजन और नीचे सीएम नीतीश और डिप्टी सीएम सुशील मोदी ट्रेन के रूप में दिखाए गए थे.

Check Also

कितने मानव अंगों का प्रत्यारोपण किया जा सकता है?

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय अंग एवं …