गणतंत्र दिवस के मौके पर एक बार फिर जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने CAA-NRC और NPR के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करवाया है. उन्होंने कहा कि भारत के लोगों ने इससे बेहतर समय नहीं होगा जब देश के लोग दिखा सकें कि वे धर्मनिरपेक्ष गणराज्य में भाईचारे के साथ रहते हैं. जेडीयू उपाध्यक्ष ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि हम, भारत के लोगों के लिए इससे ज्यादा बेहतर कोई समय नहीं, खासकर उनके लिए जिनपर भारत को एक संप्रभु, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष गणराज्य का चमकता उदाहरण बनाये रखने और हमारे संकल्प को फिर से हासिल करने की शक्ति रखने की जिम्मेदारी है. जहां न्याय, स्वतंत्रता, समानता सभी के लिए सुरक्षित हो और सभी लोग आपसी भाईचारे के साथ रहें.
No better time for “We, the people of India” especially those in position of power to reaffirm our resolve to ensure India remains the shining example of a Sovereign, Socialist, Secular Republic where Justice, Liberty, Equality is secured for all & Fraternity is the way of life. pic.twitter.com/7zuByxTkHb
— Prashant Kishor (@PrashantKishor) January 26, 2020
प्रशांत किशोर ने लोकतंत्र की दुहाई देते हुए सबकुछ कह दिया है. उन्होंने सरकार को अहसास कराने की कोशिश की है कि वे भारत गणतंत्र की इन खूबियों और खासियत से खिलवाड़ कर रहे हैं. बता दें कि सीएए-एनआरसी का जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर मुखर विरोध कर रहे हैं. अपनी ही पार्टी के नेता नीतीश कुमार के खिलाफ ही उन्होनें मोर्चा खोल रखा है. बार-बार वे ट्वीट कर पार्टी के अंदर खलबली मचा रहे हैं.