तीन फरवरी से इंटरमीडिएट परीक्षा की तैयारियों के बीच ये हैं पटना के अहम इवेंट्स

सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : कंट्रोल रूम के फोन नंबर- 0612-2230009 और फैक्स नंबर-0612-2222575 पर कोई परीक्षा संबंधित सूचना ले सकता है या दे सकता है.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) तीन फरवरी से 13 फरवरी तक इंटरमीडिएट की परीक्षा (Intermediate Exaination) आयोजित करने जा रही है. इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. परीक्षा के लिए बनाया गया  कंट्रोल रूम (Control Room)  दो फरवरी से चौबीस घंटे लगातार काम करेगा जो परीक्षा की समाप्ति तक एक्टिव रहेगा.

BSEB के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि परीक्षा के दौरान छात्र, शिक्षक या इससे जुड़े किसी व्यक्ति को परेशानी नहीं हो इसके लिए बोर्ड ने कंट्रोल रूम स्थापित किया है. कंट्रोल रूम के फोन नंबर- 0612-2230009 और फैक्स नंबर-0612-2222575 पर कोई परीक्षा संबंधित सूचना ले सकता है या दे सकता है.

सांस्कृतिक कार्यक्रम-स्पिक मैके की ओर से डीपीएस जूनियर विंग की विंग-रुपसरपुर में 11 बजे

स्वास्थ्य शिविर-गुलमोहर मैत्री की ओर से, पटना के चिड़ियाघर गेट नंबर-2 पर, 10.30 बजे

वार्षिकोत्सव-उषा मार्टिन वर्ल्ड स्कूल का स्कूल परिसर संपतचक -अपराह्न 3 बजे

सेमिनार-आईसीएआई की ओर से पाटलिपुत्र कॉलोनी शिक्षा सदन में सेमिनार-11 बजे

सम्मान समारोह-ज्ञानस्थली हाईस्कूल बैरिया में- सुबह 10 बजे

सम्मान समारोह-हिंदी साहित्य सम्मेलन कदमकुआं में- 3 बजे

गृह रक्षा वाहिनी को डीजी हरी झंडी दिखाएंगे-गांधी मैदान क्षेत्र के एसबीआई के पास-11 बजे

जयंती समारोह-कृष्णा परिषद की ओर से दारोगा प्रसाद राय स्मारक भवन दारोगा प्रसाद पथ – दोपहर 2 बजे

प्रदर्शन- बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की ओरसे तालाबंदी जिला शिक्षा पदाधिकारी सैदपुर कार्यालय-1 बजे

नीनो अल अमोर-फुलवारी-10.30 बजे

Check Also

कितने मानव अंगों का प्रत्यारोपण किया जा सकता है?

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय अंग एवं …