क्या है AAYU कार्ड?

सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : Aayu कार्ड से पहले समझते हैं AAYU ऐप के बारे में। Aayu ऐप एक ऐसा ऐप है जिसे भारत के 80% लोगों को ध्यान में रखकर बहतेर स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध करवाने के लिए बनाया गया है।

  • घर बैठे ही सीधे स्पेशलिस्ट (विशेषज्ञ) डॉक्टरों से सही सलाह और फॉलो-अप लें
  • ऐप में सभी तरह की बीमारियों के लिए एक्सपर्ट डॉक्टर उपलब्ध
  • पूरे परिवार के सारे मेडिकल रिकॉर्ड्स (डॉक्टर के पर्चे एवं जांच की रिपोर्ट्स) एक ही जगह सुरक्षित करने की सुविधा
  • परामर्श के बाद आयु एप पर ही आपको डॉक्टर का पर्चा मिलेगा
  • सामान्य से 10 गुना कम खर्च में बेहतरीन डॉक्टरों से बीमारी का इलाज
  • घर से दूर अस्पताल जाने में या गाँव से शहर जाने का समय और आने जाने का खर्चा बचता है 
  • ऐप में “सेहत साथी लोकेटर” की सुविधा  की मदद से नज़दीकी “सेहत साथी – मेडिकल स्टोर्स” ढूंढें , उनसे चैट करें , ई-पर्चा शेयर करें और दवा ख़रीदें

Aayu ऐप के फ़ायदे :

Aayu ऐप पर परामर्श को और भी सस्ता करने के लिए अब आ गया है -“Aayu card”

AAYU कार्ड एक ऐसा स्वास्थ्य कार्ड है जिसके माध्यम से आप AAYU ऐप से अपने डॉक्टर के परामर्श पर छूट प्राप्त कर सकते हैं।आप AAYU कार्ड को केवल 599 रुपये में खरीद सकते हैं।

क्या है AAYU कार्ड के फायदे?

  • AAYU कार्ड 1 वर्ष के लिए वैध है जिसमें आप अपने परिवार वालों के लिए 25 परामर्श मुफ्त में ले सकते है।
  • आप एक AAYU कार्ड अपने पूरे परिवार के लिए उपयोग कर सकते हैं।
  • इससे आप 20,000 रूपये से अधिक की बचत कर सकते है।
  • आपका अस्पताल आने जाने का सारा ख़र्चा बचेगा
  • अगर आपके पास स्मार्ट्फ़ोन नही है या किसी कारणवस नही चल रहा हो तो आप Aayu Card का प्रयोग नज़दीकी मेडिकल स्टोर (सेहत साथी) के यहाँ पर करके भी अपना परामर्श करवा सकते हैं।

Check Also

कितने मानव अंगों का प्रत्यारोपण किया जा सकता है?

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय अंग एवं …