बिहार लोक सेवा आयोग ने प्रोजेक्ट मैनेजर के 69 पदों के लिए मांगे आवेदन, 2 मार्च तक करें अप्लाय

सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने राज्य सरकार के उद्योग विभाग के तहत जिला उद्योग केंद्रों में प्रोजेक्ट मैनेजर के 69 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट, bpsc.bih.nic.in के जरिए 2 मार्च 2020 तक ऑनलाइन अप्लाय कर सकते हैं। बीपीएससी के 14 फरवरी को नोटिफिकेशन जारी के मुताबिक उम्मीदवार 17 फरवरी से ऑफिशियल वेबसाइट पर दिये लिंक या आयोग की एप्लीकेशन वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

पदों का वितरण

वर्ग संख्या
जनरल 28
ईडब्ल्यूएस 07
एससी 11
एसटी 01
ओबीसी 12
बैकवर्ड क्लास (बीसी) 08
बैकवर्ड क्लास (बीसी) महिला 02
कुल 69

एलिजिबिलिटी
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से न्यूनतम सेकंड क्लास में इंजीनियरिंग की डिग्री या इकोनॉमिक्स / मैथमेटिक्स / स्टैटिस्टिक्स / फिजिक्स / केमिस्ट्री में ऑनर्स डिग्री या एमबीए / पीजी डिप्लोमा या फार्मेसी मे डिग्री या आईसीएआई से सीए मेंबरशिप या आईसीडब्ल्यूएआई में सीडब्ल्यूए मेंबरशिप या रेशम तकनीकी / प्रबंधन या लेदर टेक्नोलॉजी में डिग्री या समकक्ष योग्यता पास होना चाहिए।

सैलरी
इन पदों पर भर्ती छठें वेतन आयोग के पे-बैंड -2 यानी रुपए 9300 – 34800 (ग्रेड पे रु. 4800) पर की जाएगी।

आयु सीमा
साथ ही, उम्मीदवारों की आयु 1 अगस्त 2019 को न्यूनतम 21 वर्ष पूरी होनी चाहिए और अधिकतम 37 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित श्रेणी उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में सरकार के नियमों के मुताबिक छूट दी जाएगी।

जरूरी तारीखें
आवेदन शुरू होने की तारीख- 17 फरवरी
आवेदन की आखिरी तारीख – 02 मार्च
परीक्षा का तारीख- 06 मार्च

आवेदन शुल्क
जनरल/ओबीसी/बिहार से बाहर के उम्मीदवार- 600 रुपए
एससी/एसटी/महिला (बिहार)/दिव्यांग- 150 रुपए

कैसे करें आवेदन

  • सबसे पहले बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
  • यहां अप्लाय ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करके अप्लीकेशन पोर्टल पर जाएं।
  • उम्मीदवार चाहें तो आयोग की एप्लीकेशन वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in पर सीधे विजिट करते हैं।
  • यहां पर 02/2020 के साथ दिये नोटिफिकेशन पर क्लिक करें ।
  • नया पेज खुलने पर जिला उद्योग केंद्रों में प्रोजेक्ट मैनेजर के पदों पर अप्लाय करें।

Check Also

दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 क्या है दिव्यांगों को उच्च शिक्षा प्राप्त करना हुआ आसान।

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : रांची झारखंड की राजधानी रांची में …