होली पर दिव्यांगों को तोहफा आवास और दुकान आरक्षण बढ़ा

सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : बिहार में दिव्यांगों को  मिला होली का तोहफा बिहार  अब सभी सरकारी दुकान जो दिव्यांगों के लिए आवंटित होता है उसमें 4% को आरक्षण प्रतिशत को बढ़ाकर 5% बिहार सरकार ने कर दिया है उसके अलावा जो शहरी विकास आवास योजना जो दिव्यांगों को मिलता था बिहार में उसमें भी आरक्षण प्रतिशत पांच कर दी गई है इसके लिए लगातार 4 वर्षों से प्रयासरत तोशियास संस्था को इतिहासिक जीत हासिल हुआ है अब प्रत्येक दिव्यांग का बिहार में अपना आवास होगा इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए इस योजना को कार्यान्वित किया गया है ।

Check Also

कितने मानव अंगों का प्रत्यारोपण किया जा सकता है?

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय अंग एवं …