सावधान: सभी अस्पतालों के ओपीडी बन्द, कल सिर्फ इमरजेंसी में ही होगा इलाज, सेव कर लीजिए ये जरूरी नंबर

सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : आपको सरकारी अस्पतालों में चिकित्सक से दिखाना है तो जान लीजिए ओपीडी सेवाएं बंद है।  लेकिन इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे जारी रहेगी ।बता दें की होली के दिन मंगलवार को सभी अस्पतालों की ओपीडी सेवा बंद रहेगी वहीं दूसरी तरफ अस्पताल  मरीजों का इलाज करने के लिए इमरजेंसी सेवाएं जारी रखी जाएंगी।

इमरजेंसी में इलाज के लिये बनाई गई चार टीमें
अस्पताल प्रशासन के द्वारा बताया गया है की होली की वजह से ओपीडी सेवाएं तो बंद रहेंगी लेकिन अस्पतालों में 24 घंटे इमरजेंसी सेवा के लिए चिकित्सक उपलब्ध रहेंगे। साथ ही एंबुलेंस की भी व्यवस्था चाक-चौबंद होगी। सिविल सर्जन राज किशोर चौधरी ने कहा है कि पटना के ग्रामीण क्षेत्रों के भी सभी 29 अस्पतालों में रोगियों को संस्थान में ले जाने के लिए एंबुलेंस तैनात रहेंगे ।साथ ही डॉक्टरों की चार टीमें बनाई गई हैं जो 24 घंटे मुस्तैद रहेंगी। इसी तरह पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ विद्यापति चौधरी ने बताया है कि होली के मौके पर इमरजेंसी में खासतौर की व्यवस्था की गई है जहां चिकित्सकों के साथ वे खुद मौजूद रहेंगे।

विशेष परिस्थितियों में इन नम्बरों पर करें फोन

सिविलसर्जन – 9470003600

पीएमसीएच – 9470003549

इमरजेंसी कक्ष पीएमसीएच – 06122300080 , 06122302266

राजवंशी नगर – 06122280973

राजेंद्रनगर अस्पताल – 9470003585

गर्दनीबाग अस्पताल

9470003584

आइजीआइएमएस

06122287225 , 0612287152

Check Also

दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 क्या है दिव्यांगों को उच्च शिक्षा प्राप्त करना हुआ आसान।

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : रांची झारखंड की राजधानी रांची में …