बिहार में नीतीश सरकार के सुशासन का सच, 15 दिन के MDM के बदले बच्चों को मिलेगा मात्र 115 रुपये

सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार :आपको इस बात की जानकारी पहले से होगी कि बिहार में कोरोना संक्रमण की वजह से सभी स्कूल बंद हैं। सरकार ने फैसला किया है कि इस अवधि (15 दिन) के मिड डे मील का पैसा बच्चों के खाते में जायेगा। मगर यह राशि कितनी होगी, इस जानकारी इस पत्र से मिलती है।पहली से 5वीं तक के बच्चों को 114। 21 रुपये और 6ठी से 8वीं तक के बच्चों के लिये 171। 17 रुपये। इसमें चावल, दाल, तेल, मसाला, सब्जी सब शामिल होता है। मतलब यह कि इस महंगाई कर जमाने में 5वीं तक के बच्चों का एक महीने का मिड डे मील 228। 42 रुपये और आठवीं तक के बच्चों का 342। 34 रुपये में बन जाता है। इस राशि में लोग घपला-घोटाला भी करते हैं, अब सोचिये कि बच्चों की थाली में क्या जाता होगा। आप किसी मध्यम दर्जे के रेस्तरां में जाएंगे तो इस राशि में एक टाइम का खाना किसी तरह मिल पायेगा। इन आंकड़ों पर कोई सवाल नहीं, बस इन्हें इसलिये पोस्ट कर रहा हूँ कि इसी देश में कुछ लोग किन स्थितियों में जीते हैं यह समझ आये। एक दिव्यांंग छात्र फोन करके तोशियास संस्था को जानकारी प्राप्त कड़वाया त्वरित कार्रवाई करते हुए संस्था ने बिहार के मुख्य सचिव दीपक कुमार जी से बात की और इस प्रकार की अनियमितता पर कार्रवाई करने की बात की ।

Check Also

दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 क्या है दिव्यांगों को उच्च शिक्षा प्राप्त करना हुआ आसान।

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : रांची झारखंड की राजधानी रांची में …