सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : ढाबा एंड कबाब से सीखें मानवता की सेवा पटना मेंं लगातार 15 दिनों से ऐसे लोग जीने खाने का कोई साधन नहीं है वैसे लोगों को और जरूरतमंदों को अपनी सेवाओं से निरंतर भूख मिटाने का कार्य वह भी सभी प्रकार से सरकार के कार्यों में सहयोग प्रदान करते हुए एवं अपने को भी माननीय प्रधानमंत्री के दिशा निर्देश का पालन करते हुए भी अपने कर्तव्यों का जिस प्रकार से निर्वहन कर रहे हैं वह अद्भुत है यह लोग 15 दिनों से लगातार ढाबा एंड कबाब कंकड़बाग मैं खाने को बनाते हैं उसे विधिवत पैकिंग करते हैं और कंकड़बाग थाने को प्रदान करते हैं सुबह और शाम कंकड़बाग खाना को जहां भी लगता है कि यह जरूरतमंद है और इन्हें खाने की आवश्यकता है वहां पर उन लोगों को यह खाना प्रदान करवाई जाती है यहां पर सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूर्ण रुप से पालन किया जाता है एवं यह खाना बंद कमरों में बनाई जाती है और इसमें शुद्धता का पूरा ख्याल रखा जाता है आज के दौर में जो सेवाएं की जा रही है ढाबा एंड कबाब की के जितने भी कार्य करता है वह सरकार का पूर्णरूपेण सहयोग कर रहे हैं वह खाना बनाते हैं सुबह-शाम 200 लोगों को खिलाते हैं सरकार से कोई सहयोग नहीं लेते जो सहयोग प्रदान होता है वह आम जनता से होता है लेकिन सोशल डिस्टेंस का पूरा पालन करते हुए वह खाना थाना को प्रदान कर देते हैं और थाना जरूरतमंदों तक प्रदान करवाती है उन्हें यहां तक पता नहीं यह खाना किसे प्रदान करवाई जाती है और लोगों को लगता है इस सरकार के द्वारा यह खाना प्रदान करवाई जा रही है जबकि यह खाना ढाबा एंड कबाब के सदस्यों के द्वारा जिनके नाम इस प्रकार है सतीश कुमार पप्पू , उत्तम घोष, चुनमुन सिंह , शंभू घोष, अनिष सिंह के सहयोग से प्रदान करवाई जाती है और निरंतर जब तक यह महामारी काल रहेगा तब तक प्रदान करवाई जाएगी आपको भी लगता है कि इस कार्य में सहयोग प्रदान करना चाहिए तो आपका स्वागत है आप भी अपना अंशदान देकर इस कार्य में अपनी सहभागिता निभा सकते हैं ।
Check Also
कितने मानव अंगों का प्रत्यारोपण किया जा सकता है?
🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय अंग एवं …