कोरोना महामारी में जीवनदायिनी साबित होगा दिव्यांगों का यह योजना घरौंदा (वयस्कों के लिए सामुहिक गृह)

सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : कोरोना महामारी में जीवनदायिनी साबित होगा दिव्यांगों का यह योजना घरौंदा (वयस्कों के लिए सामुहिक गृह) घरौंदा योजना का उद्देश्य स्वलीनात, प्रमस्तिष्क घात, शारीरिक दिव्यांग ,मानसिक मंदता और बहुदिव्यांगताओं वाले व्यक्तियों को एक सुनिश्चित गृह और व्यावसायिक चिकित्सकों द्वारा मूलभूत चिकित्सा देखभाल के उपबंध समेत स्वीकार्य जीवन स्तरों के साथ पर्याप्त और गुणवत्तापूर्ण देखभाल सेवा वाली न्यूनतम देखभाल सुविधाएं प्रदान करना है। घरौंदा केन्द्र द्वारा व्यावसायिक गतिविधियां,पूर्व-व्यावसायिक गतिविधियां और आगे प्रशिक्षण के लिए सहायता प्रदान की जानी चाहिए।योजना के अंतर्गत 17 परियोजनाओं को मंजूर किया गया जिसमें कुल 236 लाभार्थियों को
लाभांवित किया गया और अब तक 138.85 लाख रूपए की राशि जारी की गई है। इसका व्यापक उल्लेख दिव्यांग अधिनियम 2016 मेंं प्राप्त होता है और दिव्यांगों का संवैधानिक अधिकार है जो प्रत्येक दिव्यांगों जानना चाहिए

Check Also

कितने मानव अंगों का प्रत्यारोपण किया जा सकता है?

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय अंग एवं …