सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : पटना में अखंड वासनी मंदिर गोलघर सेवा परमो धर्मा का उदाहरण प्रस्तुत कर रही है कोरोना काल में पटना के विभिन्न स्थानों पर जाकर इस महामारी से उबरने के लिए गरीबों को मदद प्रदान कर रहा है पटना केे सभी स्थान पर जाकर सबसे बडी विशेषता अखंड वासनी मंदिर का यह है कि
विगत 1 महीनों से यह मंदिर गरीबों को सूखा अनाज पटना के विभिन्न स्थानोंं प्रदान करवा रहा है उसके साथ ही वैसे गरीब जो भोजन बनाने में असमर्थ है या वह भोजन नहीं बना सकते उनके लिए बना बनाया भोजन पानी आदि भी प्रदान करते है श्री विशाल तिवारी जी के द्वारा यह काम निरंतर प्रगति मान है और इसमें किसी भी राजनीतिक पार्टी का कोई सहयोग नहीं है यह अखंड वासनी मंदिर गोलघर केे द्वारा ही यह सेवा प्रदान किया जा रहा है तो सोचने की बात है कि इस महामारी के दौर में धार्मिक मंदिरोंं को इनसे से सीख लेने की आवश्यकता है ताकि महामारी के दौरान गरीबोंं की की जा सके मानवता के लिए प्रेरणा स्रोत है यह व्यक्तित्व ।