सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : जिला शिक्षा कार्यालय में नोडल अधिकारी 7 जिला शिक्षा कार्यालय में नोडल अधिकारी–दिव्यांग बालकों के दाखिले से संबंधित सभी मामलों से और अधिनियम की धारा 16 और 31 के निबंधनों में विद्यालयों में उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं से निपटने के लिए जिला शिक्षा कार्यालय में एक नोडल अधिकारी होगा भाारत के प्रत्येक राज्य एवं प्रत्येक जिले में दिव्यांगों के लिए समान विद्यालयों में यह सुविधा होती है जिसका उल्लेख दिव्यांग अधिनियम 2016 में मिलता है और यह विशेषकर दिव्यांगों के लिए उपलब्धध करवाई जाती है हमारा उद्देश्य आपके सभी संवैधानिक अधिकार से आपको अवगत कराना एवं आपको 21वी सदी नारा नॉलेज इज द पावर केेे माध्यम से आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना है ।