सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : दिव्यांग व्यक्ति खेल गतिविधियों में भाग ले सके धारा 30 कहती है कि दिव्यांगता खेल प्राधिकरणों को खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने व इनका विकास करने के लिए इन्हें योजनाओं और कार्यक्रमों में शामिल करना होगा इनकी पहुंच सुनिश्चित करने के लिए पाठयक्रमों और कार्यक्रमों को पुर्नगठित करना होगा सभी खेल क्रियाकलापों की ढांचागत सुविधाओं को पुर्नगठित व समर्थन करना होगा खेल गतिविधियों में अभिक्षमता, प्रतिभा, क्षमता और योग्यता के विकास के लिए प्रोद्योगिकी का विकास करना प्रभावी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए सभी खेल गतिविधियों में बहु-संवेदी आवश्यक सुविधाएं प्रदान करें प्रशिक्षण के लिए राज्य की कला खेल सुविधाओं के विकास के लिए धनराशि आबंटित करना दिव्यांगता विशेष खेल स्पर्धाओं का आयोजन करें व इनको बढ़ावा दे तथा इन स्पर्धाओं में जीतने वालों व अन्य प्रतिभागियों को इनाम भी दें जिसका व्यापक उल्लेख दिव्यांंग अधिनियम 2016 में प्राप्त होता है।
Check Also
भारतीय सांसद की कार्य का सच्चाई।
🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज सौरभ कुमार : भारतीय संसद में तीन साल में मंत्रियों …