दिव्यांग जनों की रक्षा हेतु कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु उपाय

सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : दिव्यांग जनों के हितों की देखभाल करते हुए उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए उनको सुविधाएं प्रदान करने के लिए सरकार से सवाल जवाब किया था जिसके एवज में मिनिस्ट्री ऑफ पर्सनल पब्लिक ग्रीवेंस एंड पेंशन डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग भारत सरकार के द्वारा 27 मार्च 2020 को दिव्यांग जनों का एक सर्कुलर जिसके आधार पर उनकी सुरक्षा मुहैया कराने की व्यवस्था के लिए विभाग सभी विभागों को चाहे वह सरकारी हो गैर सरकारी हो या संबंधित दिव्यांग कार्यरत हैं कार्य कर रहे हैं उन दिव्यांग जनों की रक्षा हेतु कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु उपाय करने तथा इस सर्कुलर को व्यापक रूप से भारत सरकार के सभी विभागों के राज्य सरकार के सभी विभागों जैसे शिक्षा स्वास्थ्य पेंशन विभाग श्रम मंत्रालय ग्रामीण कार्य विभाग रेलवे वह अन्यत्र जितने भी विभाग हैं उनके प्रशासनिक शाखा में सभी दिव्यांग जनों से संबंधित सर्कुलर को अभिलंब स्थापित करने की व्यवस्था करने को कहा गया है साथ ही साथ महामारी जैसे लक्षणों में उन्हें मेडिकल कंडीशन के आधार पर सुविधा प्रदान करने की व्यवस्था करने की भी बात कही गई है इस दौरान इनसे किसी भी प्रकार का कोई भी कार्य नहीं करने के लिए कहा गया है इस दौरान इनके वेतन में भी किसी भी प्रकार की कोई कटौती नहीं की जाएगी दिव्यांग जनों के हितों की रक्षा के लिए भारत सरकार के सभी विभागों में अविलंब जितने भी सर्कुलर हैं उनको लागू किया जाने जाना है और इसे व्यापक रूप से संकलित करने की भी आवश्यकता है| lletr no 11013/9/2014-Est(A.III),GoI

Check Also

दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 क्या है दिव्यांगों को उच्च शिक्षा प्राप्त करना हुआ आसान।

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : रांची झारखंड की राजधानी रांची में …