राष्ट्रपति डा0 राजेंद्र प्रसाद की 136वीं जयंती के शुभ अवसर पर विज्योति सोशल वेलफेयर एण्ड एजुकेशनल ट्रस्ट के तत्वावधान मैं कार्यक्रम का आयोजन

सर्वप्रथम न्यूज़ : आज भारत के प्रथम राष्ट्रपति डा0 राजेंद्र प्रसाद की 136वीं जयंती के शुभ अवसर पर विज्योति सोशल वेलफेयर एण्ड एजुकेशनल ट्रस्ट के तत्वावधान लोहियानगर, कंकड़बाग, पटना मे सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।इस सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि प्रोफेसर सरदेन्दू कुमार, विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर नीरज कुमार सिंह एवं संस्था के मुख्य संरक्षक डा0 वी. के. सिन्हा समारोह में शामिल हुए ।बताते चलें की इस समारोह में सम्मानित होने वाले शिक्षकों को निःशुल्क शिक्षा के क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने हेतु संस्था की ओर से सम्मानित किया गया । जिसमें अंग्रेजी के प्रख्यात लेखक एवं शिक्षक डा0 वी. के. सिन्हा, रामरतन पाण्डेय, तृप्ति, पार्वती कुमारी, कंचन कुमारी एवं नीरज कुमार को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया । संस्था के अध्यक्ष नवनीत विजय ने स्वागत भाषण दिया जबकि मंच संचालन सौरभ कुमार सिन्हा ने किया ।समारोह में मुख्य रूप से संस्था के उपाध्यक्ष सौरभ कुमार एवं संजय कुमार सिन्हा, सचिव सौरभ जयपुरियार, कोषाध्यक्ष प्रिया, कार्यक्रम संयोजक हर्ष प्रकाश, रोहित गुप्ता, विपीन, शारांश एवं अमित चौरसिया शामिल थे ।

Check Also

कितने मानव अंगों का प्रत्यारोपण किया जा सकता है?

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय अंग एवं …