सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस विद्यालय पुस्तकालय में अनेकानेक कार्यों को करने के लिए जब कोई दिव्यांग कर्मी अपनी प्रतिभा करता है तो उसका उचित सम्मान करना आवश्यक और जरूरी है | विशेषकर जब अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस का सुनहरा अवसर उसमें भी कोरोनावायरस का समय चल रहा है उसमें निरंतर लगातार, अपनी निष्ठा प्रतिभा और सच्ची मेहनत के साथ कार्यरत है वर्क फ्रॉम होम जैसी सुविधाएं भी दी जा रही है लेकिन कुछ साथी दिव्यांगजन है उन्हें वर्क प्लेस पर भी बुलाया जा रहा वह वहां से भी अपने कार्यों को निरंतरता के साथ कर रहे हैं ऐसे ही एक दिव्यांग कर्मी जो सर्वोदय विद्यालय हरी नगर दिल्ली सरकार के अंतर्गत आते हैं उनकी जीवनी आज सर्वप्रथम न्यूज़ चैनल के माध्यम से आपके समक्ष यह कहानी मीनाक्षी अरोरा पुस्तकालय अध्यक्ष दिव्यांगजन है जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत के कारण आज अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर हमारे न्यूज़ चैनल के कॉलम में अवस्थित हो रही हैं उन्होंने बताया कि इन की प्रधानाचार्य , साथी शिक्षक गण और ऑनलाइन रहकर बहुत से बच्चों ने इनकी द्वारा चलाई गई गतिविधियों में भाग लिया बच्चों में शिक्षा का प्रचार प्रसार करने में यह प्रयासरत रही हैं| विद्यालय में पुस्तकालय रफ्तार नामक एक गतिविधि शुरू की जिसमें पुस्तकालय के अंदर पुस्तकों का प्रदर्शनी लगाया जाता है जिसमें सभी पुस्तकों के बारे में बच्चों ऑनलाइन रहकर अथवा ऑफलाइन रहकर बताया जाता है यहां विद्यालय बंद है और शिक्षक साथी गन ही विद्यालय में आ रहे हैं तो उनके द्वारा एक प्रकार का डेमो देकर बताया गया है की पुस्तकों को किस प्रकार पढ़ा जाता है कैसे उनका रखरखाव किया जाता|| मीनाक्षी जी का कहना है कि हम दिव्यांग हैं लेकिन हमारी भी कुछ विशेष जरूरतें हैं हमारी भी कुछ समस्याएं हैं इनको हमारी संवैधानिक अधिकारों को भी ध्यान में रखा जाए और इसको पालन करते हुए हमें भी सुविधा दी जाए|अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर हम राज्य सरकार से व केंद्र सरकार से मांग करेंगे इस तरह के दिव्यांग कर्मियों को प्रोत्साहन किया जाए जिससे यह अपनी प्रतिभा को और निखार सके तोशियास अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग संस्था कि सदस्य है यह प्रतिभा।
Check Also
कितने मानव अंगों का प्रत्यारोपण किया जा सकता है?
🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय अंग एवं …