सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार:-भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में एनसीसी के करिअप्पा ग्राउंड नई दिल्ली में चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ बिपिन रावत, चीफ ऑफ स्टाफ नेवी एंड एयरफोर्स के वी अधिकारी मौजूद थे|प्रधानमंत्री मोदी ने कहा एनसीसी और एनएसएस के जवानों ने कोरोनावायरस में ना सिर्फ अपने अपने क्षेत्र में बल्कि देश के लिए एक अटूट एक मिसाल कायम की है| समाज में जन जागरूकता से लेकर के स्वास्थ्य कर्मियों के लिए भी सुरक्षा कवच के रूप में या उभरकर सामने आए हैं|देश का सर्वोच्च सम्मान सैनिक सम्मान जिस की आन बान और शान के लिए भारतीय सेना के तीनों कमांड जल,थल, नभ|
जिनमें थल सेना का हिस्सा होती है आर्मी, बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, एनएसजी r.p.f. अन्यत्र नामों से जाने जाने वाले सैनिक कभी न कभी एनसीसी के कमांड से होकर विद्यालय स्तर पर जरूर गुजरते होंंगे, उन्हीं में से हमारे कुछ होनहार बच्चे इस बार पीएम रैली 2020- 21 में हिस्सा लेकर न सिर्फ अपने रमेश नगर विद्यालय का नाम रोशन किए हैं बल्कि देश का भी नाम ऊंचा किया है|
इन बच्चों को हम सहृदय धन्यवाद व इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं| जब भी देश में विपत्ति का समय आता है तब यह बच्चे अपने सच्चे मन से मेहनत से कर्म वचन से देश सेवा के लिए एनसीसी को ज्वाइन करते हैं| हर वर्ष 26 जनवरी के बाद प्रधानमंत्री के द्वारा विजिट की जाती है| जिनसे देश के इन 3 सेनाओं के कमांडो का पता चलता है| तभी तो हम सभी कहते हैं देश की सरहद को कोई छू नहीं सकता जिस देश की सरहद की निगहबान है आंखें| हमारे इन्हीं बच्चों के दमखम पर हमारा देश आज नए-नए कीर्तिमान गढ़ रहा है|