बिहार पंचायत चुनाव 24 अप्रैल से 10 चरणों में

सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार :बिहार पंचायत चुनाव 24 अप्रैल से 10 चरणों में ग्राम पंचायत और कचहरी चुनाव 2021दस चरणों में कराने के प्रस्ताव को राज्य कैबिनेट ने शुक्रवार को मंजूरी दे दी। 24 अप्रैल से 30 मई तक अलग-अलग तिथि को मतदान होंगे। इस दौरान हर जिले में विभिन्न चरणों में चुनाव संपन्न होंगे। पंचायत चुनाव की अधिूसचना 28 फरवरी को जारी होगी। इसके साथ ही राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी। मतगणाना की तिथि कुछ दिनों बाद जारी होगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में 34 प्रस्तावों पर मंजूरी दी गई। पंचायत के पहले चरण के नामांकन की प्रक्रिया दो मार्च से शुरू होगी।
चरण नामांकन मतदान
पहला 02 मार्च से 24 अप्रैल
दूसरा 04 मार्च से 28 अप्रैल
तीसरा 08 मार्च से 02 मई
चौथा 10 मार्च से 06 मई
पांचवां 11 मार्च से 10 मई
छठा 26 मार्च से 14 मई
सातवां 28 मार्च से 18 मई
आठवां 30 मार्च से 22 मई
नौवां 04 अप्रैल से 26 मई
दसवां 07 अप्रैल से 30 मई

छह पदों के लिए होंगे चुनाव : मुखिया, सरपंच, पंच, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य

Check Also

भारतीय सांसद की कार्य का सच्चाई।

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज सौरभ कुमार : भारतीय संसद में तीन साल में मंत्रियों …